बड़ी खबर: 22 घंटे से बचाव अभियान जारी

  • 27:51
  • प्रकाशित: जुलाई 18, 2018
ग्रेटर नोएडा के शाबबेरी इलाके का मामला है. मंगलवार रात करीब 8.30 बजे दो इमारतें भरभरा कर गिर पड़ीं. एक इमारत बन रही थी दूसरी में कुछ परिवार रह रहे थे चीख पुकार मच गई.रात भर राहत बचाव का काम चला है.अब भी चल रहा है.मलबे से अब तक चार शव निकाले जा चुके हैं.थोड़ी देर पहले ही चौथा शव निकाला गया है.

संबंधित वीडियो