लोकसभा (Lok Sabha) में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को कृषि कानूनों (Farm laws) और कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के मुद्दे पर अपनी बात साफगाई से रखी और इस मुद्दे पर विपक्ष खासकर कांग्रेस पर निशाना साधा. विपक्ष की ओर से पैदा किए गए व्यवधान के बीच पीएम ने कहा कि कोरोना काल में सरकार की ओर से अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिए कदम उठाए हैं और इन कदमों से देश का विकास दो डिजिट का होने वाला है. कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, “कोरोना (Corona Pandemic) के कारण कितनी बड़ी मुसीबत आएगी इसके जो अनुमान लगाए गए थे तो दुनिया में हर कोई यही सोच रहा था कि भारत इस स्थिति से कैसे निपटेगा? ऐसे में 130 करोड़ देशवासियों के अनुशासन और समर्पण ने हमें आज बचाकर रखा है. कोरोना के बाद भारत के लिए भय का वातावरण बनाया गया था. भारत कैसे टिक पाएगा, अगर भारत में एक बार हालत खराब हो गई तो विश्व को कोई नहीं बचा पाएगा, ऐसे भी कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.” उन्होंने कहा, “ये 130 करोड़ देशवासियों के समर्पण से ही हुआ है. हम कोरोना से जीत पाए, क्योंकि डॉक्टर्स, सफाई कर्मचारी, एम्बुलेंस का ड्राइवर ये सब भगवान के रूप में आए. हम उनकी जितनी प्रशंसा करें, जितना गौरवगान करेंगे, उससे हमारे भीतर भी नई आशा पैदा होगी.”