Budget 2025: किस वित्त मंत्री को बजट लीक होने के बाद देना पड़ा इस्तीफ़ा? | NDTV Xplainer

  • 16:12
  • प्रकाशित: जनवरी 29, 2025

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को अपना लगातार आठवांं बजट पेश करने की तैयारी कर रही हैं... बजट के पिटारे से क्या निकलेगा इसमें हर ख़ासो आम की दिलचस्पी है... क्या बजट के किसी प्रावधान से महंगाई पर अंकुश लगेगा, क्या आयकर की दरों में कटौती होगी, ऐसी बातों पर ख़ास निगाहें लगी हैं... लेकिन आम बजट इससे कहीं ज़्यादा बड़ी भूमिका निभाता है... देश की आर्थिक-सामाजिक दशा दिशा तय करता है... एनडीटीवी एक्स्प्लेनर में आज बात ऐसे ही आम बजटों की जिन्होंने देश की दिशा तय करने में बड़ी भूमिका निभाई... ये भी जानेंगे कि बजट लीक होने पर किस वित्त मंत्री को देना पड़ा इस्तीफ़ा, हलवे की परंपरा और गोपनीयता का क्या है संबंध और बजट पेश करने की तारीख़ और समय क्यों बदले गए...

संबंधित वीडियो