Budget 2025: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश किया. इस बजट में वित्त मंत्री के पिटारे से कई बड़ी घोषणाएं की गई. वित्त मंत्री ने जो बजट पेश किया है, पीएम मोदी ने उसे ऐतिहासिक करार दिया. पीएम मोदी ने वित्त मंत्री के पेश किए बजट की तारीफ करते हुए कहा कि ये जनता जर्नादन का और देश के लोगों की जेब भरने वाला बजट है. अबकी बार पेश किए गए बजट से देश के मिडिल क्लास को फायदा मिलेगा. वहीं छोटे उद्योगपतियों को इससे मदद मिलेगी. केंद्रीय बजट 2025 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह बजट एक फोर्स मल्टीप्लायर है यह बजट बचत, निवेश, खपत और विकास को तेजी से बढ़ाएगा. मैं इस जनता जनार्दन के बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं.".