Budget 2025 Tax Special: टैक्स, टैक्स, टैक्स...बजट के आने से पहले जिस एक शब्द की सबसे ज्यादा चर्चा होती है वो है टैक्स...भारत में तो टैक्स का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं...ज्यादातर लोग ये सोचते हैं कि टैक्स और कुछ नहीं बल्कि उन्हें लूटने का एक सरकारी फॉर्मूला है...इसीलिए ऐसे लोग अपनी पूरी जुगत लगा देते हैं टैक्स बचाने के चक्कर में...हालांकि टैक्स के पीछे सरकार तर्क देती है...कि टैक्स से मिलने वाला पैसा लोगों की सुविधाओं पर ही खर्च किया जाता है...लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के कई ऐसे देश हैं जहां एक रुपए का भी टैक्स नहीं लगता. फिर भी वो देश खुशहाल हैं...तो सवाल है कि फिर ऐसे देश की तरक्की कैसे हो रही है? आइए जानते हैं.