मंगलवार को पेश हुए आम बजट (Union Budget) पर संसद के दोनों सदनों में चर्चा जारी है. इस दौरान संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा देखने को मिल रहा है. राज्यसभा (Rajya Sabha) में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने सरकार पर बिहार (Bihar) और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के अलावा बाकी राज्यों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए सरकार पर हमला बोला. इस पर वित्त मंत्री (Nirmala Sitharaman) ने तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए इन आरोपों को खारिज किया. उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस (Congress) के राज में कितनी बार बजट स्पीच में हर राज्य का नाम लिया गया. वित्त मंत्री के जवाबी हमले के बीच विपक्षी दलों ने थोड़ी देर के लिए सदन से वॉकआउट भी किया.