कुछ ही घंटों बाद मोदी सरकार 2.0 का दूसरा बजट पेश होने जा रहा है. देश-विदेश में सुस्त पड़ते आर्थिक परिदृश्य के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज (शनिवार) आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाला 'फील गुड' बजट पेश कर सकती हैं. हालांकि इससे पहले सरकार को आर्थिक सुस्ती को दूर करने के लिए कई सुझाव दिए जा रहे हैं. एक आर्थिक सर्वे में सुझाव दिए गए हैं कि सरकार को सुधार प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाना चाहिए.