बुद्धिस्ट सर्किट स्पेशल ट्रेन आज दिल्ली के सफ़दरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना हुई. ट्रेन सैलानियों को गौतम बुद्ध के जन्म स्थान लुम्बिनी के अलावा उनसे जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों बोधगया, सारनाथ और कुशीनगर के दर्शन कराएगी. कई ख़ासियतों से लैस बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन भारत की सबसे बेहतरीन ट्रेनों में एक है. IRCTC ने इस रूट पर जाने वाली सीज़न की पहली स्पेशल ट्रेन में कई बदलाव किए हैं, जिसके बाद इससे यात्रा का अहसास और भी ख़ास होगा.