Animal Conservation: हर साल बुद्ध पूर्णिमा की रात महाराष्ट्र के जंगलों के लिए भी बेहद खास होती है । इस रात तेज रोशनी में जंगली जानवरों की गिनती की जाती है । इसके लिए भंडारा जिले के नवेगाव नागजीरा tiger reserve कोका tiger reserve उमरेडकर हंडला tiger reserve के वन क्षेत्र में एक सौ इकसठ मचान बनाए गए । मंच पर वन रक्षक वन मजदूर, guide और वन्य जीव विशेषज्ञ जैसे छह सौ से अधिक लोग जुटे