Old Ancient Language: केंद्र सरकार ने हाल ही में पाली भाषा ( PALI LANGUAGE ) को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया है। इस बारे में पीएम मोदी ने कहा कि “पाली का सम्मान भगवान बुद्ध (BUDDHA) की महान विरासत का सम्मान है”. दरअसल भारत बौद्ध धर्म (BOUDHA RELIGION) का जन्मस्थान है। ऐसे में पाली भाषा को क्लासिकल लैंग्वेज ऑफ इंडिया (CLASSICAL LANGUAGE OF INDIA) का दर्जा मिलने से इसका राजनीतिक और सामाजिक प्रभाव क्या होगा? सरकार ने पाली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा क्यों दिया? इसके मायने क्या हैं. इस वीडियो में पाली भाषा के विद्वान और Department of Buddhist Studies, University of Delhi के Head. Prof. Indra Narain Singh प्रो. इंद्र नारायण सिंह से हम पाली भाषा की वर्तमान स्थिति, इतिहास और भविष्य से जुड़े तमाम सवालों का जवाब जानेंगे.