Budaun News: अंधेरे में डूबा District Hospital, मरीज़ के इलाज की संभावना कम, जान का जोखिम ज़्यादा

 

Uttar Pradesh News: दिल-दिमाग़ को झनझना देने वाली ये तस्वीर यूपी में बदायूं के ज़िला अस्पताल की है. जहां बिजली तीन दिन से नदारद है. और अस्पताल का सरकारी जेनरेटर पूरी रफ़्तार से दौड़ता तो है. बिजली भी पैदा करता है. लेकिन सिर्फ़ काग़जों में लिहाज़ा रियलिटी टेस्ट में मंगलवार की रात मोबाइल की रोशनी ही यहां का कड़वा सच बयां कर गई.

संबंधित वीडियो