Rana Sanga Controversy में चल रही बयानबाजी में अब BSP सुप्रीमो Mayawati की एंट्री हो गई | 5 Ki Baat

  • 32:40
  • प्रकाशित: मार्च 28, 2025

Rana Sanga Controversy: राणा सांगा विवाद में चल रही बयानबाजी में अब बसपा सुप्रीमो मायावती की भी एंट्री हो गई है। मायवती ने बहुचर्चित गेस्ट हाउस कांड का राग छेड़ दिया है. मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘आगरा की हुई घटना के साथ-साथ सपा मुखिया को इनकी सरकार में दिनांक 2 जून 1995 को लखनऊ स्टेट गेस्ट हाऊस काण्ड में इस पार्टी द्वारा मेरे ऊपर कराया गया जानलेवा हमला भी इनको जरूर याद कर लेना चाहिये तथा इसका पश्चताप भी जरूर करना चाहिए.’ साथ ही उन्होंने कहा- आगरा घटना की आड़ में अब सपा अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना बन्द करे तथा आगरा की हुई घटना की तरह यहां दलितों का उत्पीड़न और ज्यादा ना कराये। 

संबंधित वीडियो