उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम का समय बचा है और ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी ओर से ताल ठोकने लगे हैं। राजनीतिक दलों से ज्यादा नेताओं के प्रशंसक आगामी चुनावों को लेकर उत्सुक दिख रहे हैं। वे तरह-तरह के पोस्टर लगाकर विरोधियों को चित्त करने की कोशिश में अपने ही नेताओं की किरकिरी करने से भी बाज नहीं आ रहे।