दलितों पर माया से ज्यादा बीजेपी कर रही है मेहनत, BSP ले दूर जा रहे हैं दलित?

  • 5:14
  • प्रकाशित: फ़रवरी 22, 2024
कभी उत्तर प्रदेश में दलितों की सारी उम्मीदें और उन्हें पूरा करने के लिए उनके वोट BSP के हाथी निशान पर थे लेकिन धीरे धीरे BSP इतनी कमजोर होती गयी है की पिछले लोकसभा चुनाव में गैर जाटव दलितों ने मायावती से BJP को vote दिया.  तब तो अखिलेश से BSP का गठबंधन भी था लेकिन अब उनका अकेला उनको सियासी तौर पर भी अकेला करता दिख रहा है. 

संबंधित वीडियो