नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर देशभर में विरोध हो रहा है. वहीं एक धड़ा ऐसा भी है जो इस कानून के समर्थन में मार्च और रैली कर रहा है. केंद्रीय मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता को इस कानून से जुड़ी बारीकियां समझा रहे हैं और बता रहे हैं कि विपक्षी दल इस कानून को लेकर लोगों में भ्रम पैदा कर रहे हैं. यह नागरिकता देने वाला कानून है, किसी की नागरिकता छीनने वाला नहीं. मध्य प्रदेश के पथेरिया से बहुजन समाज पार्टी (BSP) की विधायक रमाबाई परिहार (Ramabai Parihar) ने पार्टी लाइन से अलग जाते हुए इस कानून का समर्थन किया था. रमाबाई की पार्टी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. BSP सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है.