खराब खाने का मुद्दा उठाने वाला BSF कॉन्स्टेबल तेज़ बहादुर भूख हड़ताल पर

  • 0:54
  • प्रकाशित: फ़रवरी 05, 2017
फेसबुक पर जवानों के लिए खाने की ख़राब सुविधाओं की शिकायत करने वाला बीएसएफ़ जवान तेज़ बहादुर भूख हड़ताल पर बैठ गया है. तेज़ बहादुर से मुलाक़ात करने गए अर्द्धसैनिक बलों के पूर्व अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने ये जानकारी दी. उनके मुताबिक तेज़ बहादुर दो मुद्दों पर नाराज़ है. उसकी शिकायत है कि फेसबुक पर मुद्दा उठाने के बाद से उसे परेशान किया जा रहा है और परिवार से बात नहीं करने दी जा रही है और दूसरा वो अपने पेंशन के मुद्दे के हल ना होने से परेशान है. फेसबुक पर मुद्दा उठाने के बाद से तेज़ बहादुर के ख़िलाफ़ जांच चल रही है और उसकी वीआरएस की अर्ज़ी भी जांच पूरी होने तक रोक दी गई है.

संबंधित वीडियो