UK की मंत्री के उल्टे बयान से क्या Free Trade Agreement जाएगा ठंडे बस्ते में? कादम्बिनी से जानिए

  • 6:02
  • प्रकाशित: अक्टूबर 13, 2022
ब्रिटेन की गृहमंत्री सुएला ब्रावेर्मन ने ऐसा बयान दिया, जिसे लेकर भारत में बेहद नाराज़गी जताई जा रही है. सुएला की टिप्‍पणी पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. उन्‍होंने दावा किया था कि ब्रिटेन में वीजा की अवधि से ज्‍यादा समय तक अवैध रूप से रुकने वाले में समूहों में भारतीयों की संख्‍या सबसे ज्‍यादा है. पूरा मामले के बारे में बता रही हैं कादम्बिनी शर्मा.

संबंधित वीडियो