Brics Summit 2024: ब्रिक्स 2024 की बैठक के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई....ये वो मुलाकात थी जिस पर दुनिया भर की नज़र थी । प्रधानमंत्री मोदी ने साफ किया कि सीमा संबन्धी मामलो में मतभेदों को दूर करने के कदमों का वे स्वाग्त करते है और सीमा पर शान्ती भंग नहीं होने देना महत्वपूर्ण है । साथ ही दोनों पक्षों ने इस बात पर भी बल दिया कि दो देशों के अच्छे रिश्ते इस इलाके की शांति और समृद्धि के लिए अहम हैं।