उत्तर प्रदेश के औरैया से बड़ा रिश्वतकांड सामने आया है। SDM राकेश कुमार सिंह और मंडी सचिव का रिश्वत लेते हुए कथित वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में साफ दिखता है कि कैसे दफ्तर में ही लिफाफा सौंपा गया और फिर जेब में रख लिया गया। सवाल ये उठता है कि आखिर इस लिफाफे में क्या था? मिठाई या नोटों की गड्डी? सरकार जहाँ “जीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन” की बात करती है, वहीं औरैया की ये तस्वीर सिस्टम की पोल खोल रही है। क्या होगा इस पर कोई एक्शन या मामला फाइलों में ही दबा रहेगा? पूरी सच्चाई देखिए इस वीडियो में।