भारत में बच्चों को स्तनपान को लेकर तरह तरह की मान्यताएं हैं. कई बार तक इन मान्यताओं की वजह से बच्चा मां का पहला दूध भी नहीं पी पाता है. जबकि शोध में पाया गया है कि बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मां का पहला दूध पीना जरूरी है. इस बार एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान के तहत हम ऐसी महिलाओं को जागरूक कर रहे हैं जो स्तनपान को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियों में फंसी हैं.