Eknath Shinde Kunal Kamra Controversy: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर एक स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) की टिप्पणी शिवसेना कार्यकर्ताओं को पसंद नहीं आई. इसके कारण शिवसेना के कार्यकर्ता इस कदर नाराज हो गए कि उन्होंने 'द यूनिकॉन्टिनेंटल मुंबई' के कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की और वहां मौजूद कर्मचारियों को धमकाया. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो 'द यूनिकॉन्टिनेंटल मुंबई' में रिकॉर्ड किया गया था. इसी कारण से शिवसैनिकों का गुस्सा यहां फूटा.