Dunki Route पर Brazil ने दिखाई सख्ती, फंसे कई भारतीय, बिना खाना-पानी के जीने को मजबूर

  • 3:01
  • प्रकाशित: अगस्त 25, 2024

Dunki Route: Brazil डंकी रूट पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने की तैयारी में है ताकि इस गैरकानूनी तरीके से यहां आने वाले प्रवासियों पर रोक लगाई जा सके..ब्राजील ने इसके लिए पूरी तैयारी भी कर ली है..भारत समेत 5 एशियाई देशों से आने वाले हवाई प्रवासियों को ब्राजील अब देश में घुसने नहीं देगा. इन देशों में India के अलावा Vietnam, Nepal, Bangladesh और Indonesia शामिल हैं. अब इन देशों से बगैर वीजा के आने वाले प्रवासियों को ब्राजील में घुसने नहीं दिया जाएगा...

संबंधित वीडियो