Bihar Chakka Jam: पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने BPSC (बिहार लोक सेवा आयोग) की प्री परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी रेल की पटरी पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हटाया। यह आंदोलन 13 दिसंबर को हुई BPSC प्री परीक्षा के परिणामों और उसके तहत उठाए गए मुद्दों को लेकर किया गया। प्रदर्शनकारी आयोग की परीक्षा प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगा रहे थे और उनकी मांग थी कि परीक्षा को रद्द किया जाए।