इंस्टाग्राम पर ब्वॉयज लॉकर रूम के ग्रुप का मामला, हिरासत में स्कूली छात्र

छात्रों के एक इंस्‍टाग्राम ग्रुप की चैटिंग में स्‍कूली छात्राओं के साथ रेप की बात करने संबंधी मामले में दिल्‍ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. दिल्‍ली के एक स्‍कूली छात्र को हिरासत में लिया गया है. उसके मोबाइल को जब्‍त कर ल‍िया गया है. जबकि मामले से संबंधित 20 और छात्रों की पहचान कर ली गई है. गौरतलब है कि 'बोइस लॉकर रूम' नाम के ग्रुप का इस मामले में नाम सामने आया था.

संबंधित वीडियो