1982 में Saath Saath नाम की फिल्म रिलीज हुई. फिल्म ‘साथ साथ’ में फारूख शेख, दीप्ति नवल, राकेश बेदी और नीना गुप्ता लीड रोल में थे. फिल्म के राइटर और डायरेक्टर रमन कुमार थे. फिल्म का लोकप्रिय गीत है ‘यूं जिंदगी की राह में’. इस गाने को स्क्रीन पर दीप्ति नवल गाते हुए नजर आती हैं. असल में इस गीत को गाया है Chitra Singh ने. इसका म्यूजिक दिया है Kuldeep Singh ने और इसके लिरिक्स लिखे Javed Akhtar ने. जानें आखिर क्यों चित्रा सिंह हो गई थीं खामोश.