Bollywood Gold: एक गीत जिसे गाते हुए रोने लगे थे Mohammed Rafi

  • 5:42
  • प्रकाशित: दिसम्बर 03, 2022
1968 में रिलीज हुई रोमांटिक थ्रिलर ‘नील कमल’ का ‘बाबुल की दुआएं लेती जा, जा तुझे सुखी संसार मिले’ गीत आज तक सुना जाता है और बेटी की विदाई के मौके पर अकसर इस गीत को सुना जा सकता है. इसका म्यूजिक रवि ने दिया जबकि इसके लिरिक्स साहिर लुधियानवी ने लिखे. नील कमल फिल्म को राम महेश्वरी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में राज कुमार, वहीदा रहमान, मनोज कुमार और बलराज साहनी लीड रोल में थे. आइए जानते हैं इसके गाने से जुड़ी दिलचस्प कहानी.  

संबंधित वीडियो