कोरोना को रोकने के लिए BMC की युद्धस्तर की तैयारी, 519 टास्क फोर्स बनाए

  • 2:42
  • प्रकाशित: अप्रैल 06, 2020
मुंबई में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को देखते हुए BMC ने 519 टास्क फोर्स बनाये हैं जो इलाकों में जाकर स्क्रीनिंग करते हैं इसके अलावां अब कंटेन्मेंट जॉन में विशेष मेडिकल कैम्प लग रहे हैं जहाँ डॉक्टरों और नर्सों की टीम इलाके के लोगों की जांच और जरूरत पड़ने पर उनके स्वैब के नमूने भी लेकर लैब में भेजते है.

संबंधित वीडियो