मुंबई महानगरपालिका चुनावों के लिए प्रचार का शोर अभी शुरू ही हुआ है, लेकिन मतदाताओं के खरीद-फरोख्त के आरोप भी लगने लगे हैं. शहर के पूर्वी इलाके गोवंडी में समाजवादी पार्टी की एक उम्मीदवार का वीडियो वायरल हो चुका है, जिसमें अपने सहयोगी के ज़रिये प्रत्याशी पर रुपये बांटने का आरोप है. हालांकि सपा उम्मीदवार का कहना है कि ये विरोधियों की साजिश है. उधर चुनाव अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.