कोरोना की तीसरे लहर में तेजी से बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए बीएमसी प्रशासन ने अपने सभी जम्बो कोविड सेंटरों को तैयार कर रखा है, लेकिन अब निजी अस्पतालों को भी पूरी क्षमता से तैयार रहने को कहा गया है. बीएमसी आयुक्त आई एस चहल ने सभी निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम को पत्र लिखकर पिछली लहर में 5 मई 2021 जितनी बेड क्षमता को फिर से तैयार करने का आदेश दिया है. इसे लेकर हमारे संवाददाता सुनील सिंह ने घाटकोपर के Nulife अस्पताल के डॉ दीपक बैद के साथ बातचीत की और जाना कि आखिर बीएमसी की ओर से अस्पतालों को क्या कहा गया है.