प्राइम टाइम इंट्रो: केरल की खून से रंगी सियासत

  • 16:25
  • प्रकाशित: जुलाई 31, 2017
केरल की राजनीतिक हिंसा पर हिन्दी प्रदेशों में सूचना कम है, धारणा ज़्यादा है. हिंसा को लेकर एक छवि बन गई है, मगर वहां के हालात की न तो कोई रिपोर्टिंग है या न किसी प्रकार की सूचना जिससे वहां के हालात को समझने का मौका मिले. केरल की हिंसा पर रिसर्च करते हुए लगा कि स्थिति वाकई भयावह है. हिंसा के इस खेल में दोनों ही पक्ष शिकार भी हैं और शिकारी भी यानी दोनों ही पक्षों के लोग मारे भी जा रहे हैं और एक दूसरे को मार भी रहे हैं.

संबंधित वीडियो