पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच एनडीटीवी को मिली सैटालाइट तस्वीरों में गलवान नदी के तटबंध के पास काले तिरपाल दिखाए दिए हैं. माना जा रहा है कि यह इस इलाके में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के पास चीनी सेना मौजूदगी को दर्शाता है. सैटालाइट तस्वीरों से एलएसी के 9 किलोमीटर लंबे इस सेक्टर में चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी के कम से कम 16 कैंपों की मौजूदगी का पता चलता है. इन सैटालाइट तस्वीरों से स्पष्ट होता है कि चीन ने इस इलाके से अपना कब्जा नहीं हटाया है. बल्कि इलाके में और बड़े पैमाने पर सेना की ताकत को बनाए रखना जारी रखा है. जोकि एलएसी में भारतीय क्षेत्र में मौजूद भारतीय सेना के लिए सीधा खतरा है.
[Photo Credit: Maxar, Planet Labs Inc]