मुंबई में Remdesivir की भारी किल्लत के बीच हो रही कालाबाजारी

  • 3:37
  • प्रकाशित: अप्रैल 12, 2021
कोरोना की जबरदस्त मार झेल रहे महाराष्ट्र में Remdesivir इंजेक्शन की भारी कमी चल रही है, डॉक्टर लिख रहे हैं लेकिन मेडिकल स्टोरों पर है ही नहीं क्यों कि सप्लाई ही नहीं आ रही है. कई जगहों से इसे कई गुना कीमत पर बेचे जाने की खबरें हैं. कई लोग बता रहे हैं कि उन्हों ने इंजेक्शन हासिल तो कर लिया लेकिन कहीं ज्यादा कीमत पर.

संबंधित वीडियो