विमान यात्रियों के लिए काला दिसंबर, एक महीने में 6 विमान हादसे, विमान क्यों जला America बताएगा?

  • 13:22
  • प्रकाशित: दिसम्बर 30, 2024

साल 2024 का दिसंबर महीना विमान यात्रियों के लिए काला महीना साबित हुआ है. इस महीने दुनिया भर में 6 विमान हादसे हुए जिसमें 234 यात्रियों की मौत हो गई है. ताजा मामला कल दक्षिण कोरिया के है जहां विमान हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई. ये आंकड़े डराने वाले हैं और हवाई यात्रा के दौरान सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं.

संबंधित वीडियो