बीते एक दिन के अंतराल पर बीजेपी ने दो बड़े गठबंधन किए हैं. सबसे पहले अमित शाह महाराष्ट्र जाकर शिवसेना के साथ गठबंधन करते हैं और ऐलान करते हैं कि वह बीजेपी के साथ मिलकर लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ लड़ेंगे. वहीं दूसरी तरफ पीयूष गोयल चेन्नई आकर एआईएडीएमके के साथ गठबंधन करते हैं. बीजेपी इसलिए ऐसा कर रही है ताकि अगर चुनाव में उसको उत्तरी भारत में सीटें कम होती हैं तो वह दक्षिणी भारत में सीटें जीतकर अपना नुकसान कम कर सके.