Madhya Pradesh में First Phase Voting में कम वोट पड़ने से BJP को नुकसान: Congress नेता Mukesh Nayak

  • 6:26
  • प्रकाशित: अप्रैल 24, 2024
 कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री, पूर्व रणजी प्लेयर मुकेश नायक ने NDTV इलेक्शन कार्निवल में कहा, "पहले चरण में 18 फीसदी वोट कम हुआ. 3.3 फीसदी वोट छिंदवाड़ा में कम हुआ. 12 फीसदी वोट सीधी में कम हुआ. 5-5 फीसदी वोट मंडला और बालाघाट में घटा है. बीजेपी के दावों के हिसाब से तो पिछले इलेक्शन की तुलना में 20 फीसदी वोट ज्यादा होना चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. क्यों नहीं हुआ, ये सोचने का विषय है." 

संबंधित वीडियो