शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन पर बोले रविशंकर प्रसाद, वोट बैंक की राजनीति के लिए दिल्ली को ठप कर शाहीन बाग पर जारी प्रदर्शन पर बीजेपी नेता और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए कहा कि क्या बोलने का अधिकार कुछ ही लोगों को है जो प्रदर्शन कर रहे हैं. उन लोगों को नहीं जो खामोश हैं लेकिन परेशान हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वोट के लिए दिल्ली को ठप कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि शाहीन बाग का सच सामने आना चाहिए. राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल चुप हैं और लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है.