BJP ने काशी में खोला 4 मंजिला हाईटेक कार्यालय, UP चुनाव के लिए कसी कमर

  • 3:52
  • प्रकाशित: फ़रवरी 28, 2021
उत्तर प्रदेश में तपती धूप के साथ सियासी पारा (Uttar pradesh assembly Election) भी चढ़ता जा रहा है. विपक्षी दल कांग्रेस, सपा, आप जैसे दल जहां किसान आंदोलन के खिलाफ महापंचायत के जरिये माहौल तैयार करने में जुटे हैं. बीजेपी के काशी क्षेत्र के चार मंजिला हाईटेक कार्यालय (BJP High tech Varanasi Office) का रविवार को उद्घाटन किया गया. यह 16 जिले के लिए 62 विधानसभा और 14 लोकसभा सीट का वार रूम है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने इस भव्य कार्यालय का उद्घाटन किया. इसमें हर विधानसभा सीट के हिसाब से अलग-अलग पदाधिकारियों के बैठने की व्यवस्था होगी और पूरा डिजिटल प्रचार तंत्र मौजूद होगा.

संबंधित वीडियो