बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा है कि हेडलाइन के लिए उनके बयानों को कुछ लोग तोड़-मरोड़कर पेश करते हैं. ऐसे लोगों को उन्होंने सेक्युलर नहीं 'सिक्यूलर' करार दिया. उन्होंने एक मीडिया संस्थान को दिए अपने इंटरव्यू में बातों को गलत तरह से पेश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने यह कभी नहीं कहा कि बीजेपी बहुमत से दूर रहेगी. राम माधव ने कहा कि मोदी जी के पक्ष में पूरे देश में लहर है. पूर्ण बहुमत से हमारी सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि बंगाल-ओडिशा के नतीजे हैरान कर देंगे. मोदी ऐसे पीएम हैं, जिन्होंने सत्ता पक्ष में रहते हुए भी लहर पैदा कर दी है.