उत्तर प्रदेश- बैलगाड़ी से विधानसभा पहुंचे भाजपा विधायक

यूपी की 17वीं विधानसभा के सत्र के पहले दिन दो विधायक विधानसभा ई-रिक्शा और बैलगाड़ी से पहुंचे. झांसी के गरौठा से भाजपा विधायक जवाहर लाल राजपूत विधान भवन परिसर में बैलगाड़ी लेकर पहुंचे. बैलगाड़ी को बकायदा फूलों से सजाया गया था.