बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा देर रात कोर्ट के सामने हुए पेश, जानिए क्‍या बोले बग्‍गा के वकील

दिल्‍ली भाजपा के प्रवक्‍ता तेजिंदर सिंह बग्‍गा को देर रात ड्यूटी मजिस्‍ट्रेट के सामने पेश किया गया. कोर्ट ने उन्‍हें छोड़ने के साथ ही दिल्‍ली पुलिस को उन्‍हें सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिए गए. इस बारे में हमारे सहयोगी सौरभ शुक्‍ला ने तेजिंदर बग्‍गा के वकील संकेत गुप्‍ता से बातचीत की.