बिहार में लोकसभा चुनाव का परिणाम बीजेपी-जेडीयू गठबंधन के लिए नई शुरुआत लेकर आया है. बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का जहां एक सीट मिली है, वहीं आरजेडी को एक भी सीट नहीं मिली है. इस चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा को भी पटनासाहिब से हार का सामना करना पड़ा है.