Lok Sabha Elections: Priyanka Gandhi उपचुनाव के जरिए UP से शुरू करेंगी अपनी पारी? | Election Cafe

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनावों में #Congress ने #UttarPradesh में अपने प्रदर्शन में सुधार किया है. पार्टी ने इस बार 6 सीट पर जीत दर्ज की है. इससे पहले के दो चुनावों में पार्टी को 2 और 1 सीट मिली थी. #RahulGandhi रायबरेली से और वायनाड दोनों जगहों से चुनाव जीते है. सवाल है कि वह किस सीट को अपने पास रखेगें और किस सीट को छोड़ेगें. क्या प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़कर अपने चुनावी पारी की शुरूआत करेगीं. इन सब विषयों पर आज Election cafe शो में बातचीत हुई.

संबंधित वीडियो