रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि जो लोग प्रेस की स्वतंत्रता के उल्लंघन का आरोप लगा रहे हैं, वे भूल जाते हैं कि बीजेपी सरकार ने कभी भी किसी मीडिया संगठन पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया. न ही किसी के अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार में कटौती की. उन्होंने 1951 में अनुच्छेद 19 में संशोधन का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने के लिए संविधान में संशोधन किया था.