क्या संदेशखाली सिंगूर और नंदीग्राम जैसा ही चुनावी मुद्दा बनने जा रहा है. सिंगूर और नंदीग्राम वो दो मुद्दे हैं जिन्होंने पश्चिम बंगाल की सियासत में बाजी पलट दी थी और ममता बनर्जी को लेफ्ट पार्टियों का तीन दशक का शासन खत्म करने में मदद की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक ही सप्ताह में दो बार पश्चिम बंगाल के दौरे का कार्यक्रम सामने आने के बाद बीजेपी की आक्रामक रणनीति की झलक मिल रही है.