बीजेपी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) की 57 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा शनिवार को कर दी. इसमें सबसे अहम नाम शुभेन्दु अधिकारी (Suvendu Adhikari) का है, जो नंदीग्राम (Nandigram) से चुनाव लड़ेंगे. इससे नंदीग्राम विधानसभा सीट पर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और कभी उनके सिपहसालार रहे शुभेन्दु अधिकारी के बीच सियासी संग्राम पर मुहर लग गई है. अधिकारी अभी नंदीग्राम से ही विधायक थे. शुभेन्दु ने नंदीग्राम (Nandigram) में किसानों की जमीन के अधिग्रहण के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ा था. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की सूची जारी की थी.