केरल चुनाव में 'मेट्रो मैन' पर बीजेपी का दांव, ई. श्रीधरन होंगे सीएम चेहरा

  • 3:04
  • प्रकाशित: मार्च 04, 2021
केरल बीजेपी (Kerala BJP) ने 'मेट्रो मैन' ई. श्रीधरन ('Metro Man' E. Sreedharan) को राज्‍य में पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार (CM Candidate) बनाने की सिफारिश की है. पार्टी की तरफ से ऐलान किया गया है कि राज्य में यदि बीजेपी की सरकार बनी तो ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन केरल के मुख्यमंत्री होंगे. हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होकर सियासत के मैदान में कदम रखने वाले श्रीधरन (E. Sreedharan) ने एक बयान में कहा था कि उनका मुख्य लक्ष्य केरल में पार्टी को सत्ता में लाना है और वह मुख्यमंत्री पद संभालने के लिए तैयार रहेंगे. उन्होंने कहा था कि यदि भाजपा को इस साल अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत मिलती है तो उनका ध्यान बड़े स्तर पर आधारभूत संरचना का विकास करना और राज्य को कर्ज के जाल से निकालना होगा. ‘मेट्रो मैन' के नाम से मशहूर और आधारभूत ढांचे से जुड़ी बड़ी परियोजनाओं के विकास में अपनी कुशलता दिखा चुके श्रीधरन ने कहा था कि अगर पार्टी चाहेगी तो वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और पार्टी कहेगी तो मुख्यमंत्री का पद भी संभाल सकते हैं.

संबंधित वीडियो