झारखंड में बीजेपी और आजसू के बीच सीटों का तालमेल नहीं हो सका. इसके बाद दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन टूट गया है. अब बीजेपी बाकी २७ सीटों पर भी उम्मीदवार उतारेगी. बीजेपी ने अभी तक ५३ उम्मीदवार घोषित किए हैं. बता दें कि यह पहली बार होगा जा भाजपा सुदेश महतो के ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन के बिना झारखंड का विधानसभा चुनाव लड़ेगी. जहां तक आंकड़ों का सवाल है जब 2000 में झारखंड नया राज्य बना तब भारतीय जनता पार्टी और आजसू गठबंधन एक साथ आया था.