सूरत ईस्ट से आप उम्मीदवार के नामांकन वापस लेने को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. इधर दिल्ली में आम आदमी पार्टी पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगा है. बुधवार को दिन भर बीजेपी और आप के आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा. आप ने चुनाव आयोग से भी बीजेपी की शिकायत की है.