आज ही के दिन 36 साल पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने 1983 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया था. इस टीम की जीत की कहानी यकीनन करोड़ों फ़ैन्स के ज़ेहन में है, लेकिन इस टीम से जुड़ी कई कहानियां ऐसी भी हैं जो क्रिकेट प्रेमियों तक पहुंच ही नहीं पाईं और जो इस टीम की जीत का अहम हिस्सा रहीं. इन काहानियों को एक किताब का रूप दे दिया गया है. आप 'मिरेकल मेन' नाम की इस किताब में 1983 विश्वकप से जुड़े कई किस्से इस किताब में पढ़ सकते हैं. इस किताब की लॉन्चिंग के मौके पर पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने एनडीटीवी से कहा कि यह किताब काफी अलग है. उन्होंने इस दौरान विश्वकप के दौरान की बाते भी साझा की. उन्होंने कहा कि जब हमनें विश्वकप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हरा दिया था, उस समय के बाद से हम सभी को लगने लगा था कि हम विश्वकप जीत सकते हैं.