Bihar Thunderstorm: Natural Disasters में सबसे अधिक मौत बिजली गिरने से ही होती है | NDTV Xplainer

  • 26:45
  • प्रकाशित: अप्रैल 11, 2025

Bihar Thunderstorm: पिछले दो दिनों में उत्तर भारत के एक बड़े इलाके में मौसम ने अचानक अंगड़ाई ली है. तेज़ गर्मी से जूझ़ रहे इलाकों में बादल घिर आए हैं. कई जगह तेज़ हवाएं और आंधियां चली हैं, बारिश हुई है, ओले गिरे हैं और साथ ही बिजली भी. अचानक हुए इस मौसमी बदलाव से कई जगह खेतों में खड़ी गेहूं की फसल भीग गई है तो कई जगह जान-माल का नुक़सान हुआ है. सबसे ज़्यादा नुक़सान बिहार में हुआ है जहां 61 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 39 लोगों की मौत ओला गिरने और बारिश से जुड़ी अन्य घटनाओं से हुई है और 22 लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई है.